इतनी शक्ति हमें देना दाता
Post by: arihant in Shri Parshwanath Bhaktigeet
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो..ना,
हम चले नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो..ना0 इतनी0
दूर अज्ञान के ही अंधेरे, तूं हमे ज्ञान की रोशनी दे;
हर बुराई से बचकर रहे हम, जितनी भी दे भली जिंदगी दे..
वैर हो ना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना0 हम0 1
हम न सोचें हमें क्या मिला है, हम ये सोचे किया क्या है अर्पण;
फूल खुशीयों के बांटे सदा हम सबका जीवन बन जाये मधुबन..
अपनी करुणा का जल तूं बहा के, कर दे पावन हर ईक मन का कोना0 हम0 2
Tags: Jain Bhaktigeet
Leave a comment