मेरा जीवन तेरे हवाल
Post by: arihant in Shri Parshwanath Bhaktigeet
मेरा जीवन तेरे हवाले, प्रभु इसे पल पल तुंही संभाले. (2)
भवसागर में जीवन नैया डोल रही है ओ रखवैया (2)
ईसे अब तुं आके बचाले.. प्रभु इसे0
मोह माया के बंधन तोडो, हे प्रभु अपने शरण मे ले लो (2)
इस पापी को अपनालो… प्रभु इसे0
ये जीवन धन तुमसे पाया, सब कुछ तेरा नांही पराया,
इसे स्वीकारो रखवैया… प्रभु इसे0
Tags: Jain Bhaktigeet
Leave a comment